1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 Oct 2021 04:27:32 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN : बिहार के सीवान जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है. नवजातों में तीन बेटियां और दो बेटे हैं. पांचों बच्चे और मां पूरी तरफ स्वस्थ हैं.
दरअसल, सीवान जिले के सदर अस्पताल में गुरुवार को एक महिला ने पांच बच्चों का जन्म एक साथ दिया. गुरुवार को ही महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच के दौरान पता चला कि महिला के गर्भ में पांच बच्चे है. डॉक्टरों ने बड़ी सावधानी पूर्वक सिजेरियन करने का निर्णय लिया.
सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. रीता सिंहा ने बताया कि महिला शहर के इसमाइल तकिया निवासी मो. झुना की पत्नी फुलजहां खातून है. डॉ. रीता सिंह ने बताया कि महिला की पहले से जांच में पता चल गया था कि उसके गर्भ में पांच बच्चे हैं. इसलिए महिला का सिजेरियन किया गया. उन्होंने बताया कि पांचों बच्चे स्वस्थ है. फिलहाल सभी बच्चों को SNCU में रखा गया है.