1st Bihar Published by: Updated Sat, 13 Nov 2021 09:44:44 AM IST
- फ़ोटो
SIWAN : बिहार के सीवान जिले में शादी-विवाह के घर में मातम पसर गया. समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में दो लोगों को गोली लग गई. गोली लगने की वजह से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सीवान के जामो थाना इलाके के सिसवा गांव में लौवान गांव से बारात आई थी. निकाह के दौरान कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग में चली गोली दो युवकों को जा लगी, जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग इधर उधर भागने लगे.
आनन फानन में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे युवक की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हाई सेंटर रेफर कर दिया.
मृतक युवक की पहचान झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले मोहम्मद फारूक के बेटे मो. रफीक के रूप में हुई है. वहीं, घायल युवक सीवान के पुरानी किला के रहने वाले साहेब हुसैन का मो. कुर्बान बताया जाता है.
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मौत के बाद शादी समारोह की खुशी का माहौल पल भर में मातम में बदल गया. घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.