विधायक की पत्नी ने लगाई हैट्रिक, लगातार तीसरी बार जीती मुखिया का चुनाव

1st Bihar Published by: Updated Sat, 02 Oct 2021 09:55:26 AM IST

विधायक की पत्नी ने लगाई हैट्रिक, लगातार तीसरी बार जीती मुखिया का चुनाव

- फ़ोटो

SITAMARHI : बिहार में शुक्रवार को 11 चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की काउंटिंग हुई. कुल 676 पंचायतों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हुआ. इसी में सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक मुकेश लाल यादव की पत्नी रिंकू कुमारी ददरी पंचायत से लगातार तीसरी बार मुखिया का चुनाव जीत गई हैं. 


बता दें कि नानपुर की ददरी पंचायत से बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव की पत्नी रिंकू कुमारी दूसरी बार मुखिया बनी हैं. उन्होंने लगातार तीन बार मुखिया बनकर एक रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले कोई मुखिया अपनी सीट बचाने में सफल नहीं हुआ था. इससे पहले दो बार वह मुखिया चुकीं हैं. वहीं 2011 में पंचायत चुनाव में बहुरार क्षेत्र से पंसस का चुनाव जीतकर नानपुर की प्रमुख बनी थीं. 


रिंकू कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी मोस्तगामा खातून को 485 वोटों से हराया है. रिंकू देवी को 1700 और मोस्तगामा से 1215 वोट मिले हैं. रिंकू कुमारी के मुखिया चुनाव जीतने के बाद से उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है.