बिहार : निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, सर्किल इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगेहाथ दबोचा

बिहार : निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, सर्किल इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगेहाथ दबोचा

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. निगरानी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. लगातार दूसरे दिन विजिलेंस की यह बड़ी कार्रवाई जिले में ही की गई है. 



मामला समस्तीपुर जिले के मोरवा अंचल का है. निगरानी विभाग की टीम ने मोरवा के प्रभारी अंचल निरीक्षक को 50 हजार रुपये घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले बीते दिन इसी जिले में निगरानी विभाग की टीम ने बिजली विभाग के इंजीनियर को 12 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था. समस्तीपुर जिले के बहादुरपुर के रहने वाले रामदेव राय के बेटे देवेंद्र राय ने शिकायत की थी.



गौरतलब हो कि बीते 6 सितंबर को पटना जिले के धनरूआ में अंचल निरीक्षक उमापति प्रसाद अरेस्ट किया गया था. अंचल निरीक्षक उमापति प्रसाद दाखिल खारिज के नाम पर घूस ले रहा था. इस दौरान निगरानी विभाग की टीम ने दबिश दी और आरोपी अधिकारी को रंगेहाथ दबोच लिया.