बिहार के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल, सासाराम में कारगर, खगड़िया में पाया गया मेन सप्लाई चेन में लीकेज

बिहार के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल, सासाराम में कारगर, खगड़िया में पाया गया मेन सप्लाई चेन में लीकेज

DESK : बिहार के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आज ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया गया. कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया जा रहा है. सासाराम के सदर अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया गया. भारत सरकार के निर्देश पर राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा मेडिकल कॉलेजों एवं सदर अस्पतालों में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल कराया जा रहा है.


आपको बता दें कि सासाराम के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है. जिसका सफल मॉक -ड्रिल किया गया है. इस दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति की कैपेसिटी की भी जांच की गई और सभी मशीनें ठीक पाई गई. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि संयंत्र पूरी तरह से कारगर है और सामान्य तरह से प्रक्रिया भी कर रही है.


वहीं खगड़िया सदर अस्पताल में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट में सप्लाई चेन का मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट की मेन सप्लाई चेन में ही लीकेज पाया गया. फिर तो ऑक्सीजन प्लांट का वायरिंग करने वाले इंजीनियरों के पसीने छूट गए. इंजीनियर आनन-फानन में उसकी मरम्मत में जुट गए. बता दें कि कोरोना से लड़ाई को लेकर आज राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया जा रहा है.