ROHTAS : बिहार में रविवार को 11 चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण की काउंटिंग हुई. कुल 151 पंचायतों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हुआ. इसी में रोहतास के करगहर से कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा की बहू रिंकी मिश्रा ने मुखिया प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की. वे परसथुआ से सटे सलथुआ पंचायत की मुखिया निर्वाचित हुई हैं.
बता दें कि रिंकी मिश्रा करगहर विधायक के भतीजे संजीव मिश्रा की पत्नी हैं. 27 फरवरी में परसथुआ में संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रिंकी मिश्रा का मायका सलथुआ पंचायत में है. वे पहली बार मुखिया चुनाव में उतरी थी और 2150 मतों से उन्होंने जीत दर्ज की है. उन्होंने वर्तमान मुखिया मोहन यादव को हराया है.
जानकारी हो कि संजीव मिश्रा की अपराधियों ने 27 फरवरी 2021 को दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी थी. संजीव को तीन गोली लगी थी. गंभीर हालत में उन्हें वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. बतााय जाता है कि जैसी ही संजीव बाजार से अपने घर आए तभी अंदर घात लगाए बैठे 4 बदमाशों ने उन्हें 3 गोलियां मारी, जिससे उनकी मौत हो गई.