पूर्णिया के e-Homes का जलवा, हर कोई क्यों चाहता है सपनों का ऐसा आशियाना

पूर्णिया के e-Homes का जलवा, हर कोई क्यों चाहता है सपनों का ऐसा आशियाना

PURNIA : बिहार के कोने-कोने में इन दिनों पूर्णिया के e-Homes की चर्चा हो रही है। हर किसी की चाहत होती है वह अपने जीवन सपनों का आशियाना जरूर बनाये। सीमांचल इंफ्राटेक के जैसी प्रतिष्ठित कंपनी पूर्णिया में लोगों का यह सपना पूरा कर रही है। पूर्णिया में सिटी होम्स प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक खत्म करने के बाद अब सीमांचल इंफ्राटेक ने e-Homes प्रोजेक्ट की शुरुआत की है।  e-Homes प्रोजेक्ट के जरिए अब लोगों को उनकी जरूरतों के मुताबिक के सपनों का घर मुहैया कराने का बीड़ा कंपनी के प्रमुख संजीव मिश्रा ने उठाया है।


e-Homes प्रोजेक्टर के जरिए लोगों को जो घर मुहैया कराए जा रहे हैं उसमें डुप्लेक्स से लेकर फ्लैट तक के सिग्मेंट होंगे। इस प्रोजेक्ट पर तेजी के साथ काम चल रहा है। फर्स्ट बिहार की टीम ने पूर्णिया में सीमांचल इंफ्राटेक के इस खास प्रोजेक्ट की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। 


खास बात यह है कि  e-Homes के जरिये मिलने वाले घरों में ना ताले कि जरूरत होगी और ना ही चाबी की। सपनों का आशियाना वाली इस खास रिपोर्ट देखने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें।