बिहार : 49 दारोगा और पुलिसवालों पर कार्रवाई, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन

बिहार : 49 दारोगा और पुलिसवालों पर कार्रवाई, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन

NALANDA : बिहार के नालंदा में पुलिस कप्तान हरि प्रसाथ एस ने अनुशासनहीनता के आरोप में 49 दारोगा और पुलिसवालों एक्शन लिया है. एसपी ने इनका वेतन रोक दिया है. इन सभी पदाधिकारी और कर्मियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई थी. लापरवाही के कारण पुलिस अधीक्षक ने यह कड़ी कार्रवाई की है.


नालंदा एसपी हरि प्रसाथ एस ने अनुशासनहीनता के आरोप में जिन 49 पुलिकर्मियों पर एक्शन लिया है, उसमें कुल 9 दारोगा और अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. बाकि के अन्य सिपाही बताये जा रहे हैं. नालंदा पुलिस कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी राजीव कुमार की अनुशंसा पर पुलिस कप्तान हरि प्रसाथ एस एक्शन लिया है.


जिन अफसरों पर कार्रवाई की गई है, उसमें दारोगा नीरज कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, विपीन कुमार चौधरी, मसी हेम्ब्रम, कुणाल चंद्र, हरेंद्र कुमार सिंह, कृष्णमुरारी पांडेय, जमादार कंचन कुमार, जर्नादन सिंह शामिल हैं. पदाधिकारी और कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई थी और ये सभी 27 सितंबर को ब्रीफिंग में ये लोग शामिल नहीं थे.