Bihar News: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, मानसून से पहले सरकार देने जा रही बड़ी राहत; जान लीजिए.. Bihar News: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, मानसून से पहले सरकार देने जा रही बड़ी राहत; जान लीजिए.. Train News: बिहार के इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, इन जिलों के लोगों की परेशानी हुई दूर Train News: बिहार के इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, इन जिलों के लोगों की परेशानी हुई दूर Bihar Crime News: निगरानी की गिरफ्त में आया बिहार का घूसखोर दारोगा, 5 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ अरेस्ट Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार के सभी DM पहले बात करें..हड़ताल तोड़ने को कहें, नहीं माने तो एक्शन लें, सरकार ने सभी समाहर्ताओं को दी छूट Bihar Dsp: पत्नी-बच्चों के नाम पर 'करोड़ों' की संपत्ति अर्जित करने के आरोपी DSP फंसे, पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट पर शुरू हुई कार्यवाही Buxar News: भारत प्लस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के दो नए उद्योगों का भूमि पूजन, अजय सिंह बोले- लोगों को रोजगार देना पहली प्राथमिकता
1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Nov 2021 04:00:35 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल रॉन्ग नंबर वाले एक लड़के के प्यार में पड़ी उसकी प्रेमिका ने पुलिस की मौजूदगी में उससे शादी रचा ली. थाने में ही बड़े ही धूमधाम से दोनों की शादी कराई गई. वहां पुलिसवालों के सामने शहनाई बजी और फिर मंदिर में अग्नि के सात फेरे लेते ही जीवन भर के लिए दोनों एक-दूसरे के हो गए.
मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना इलाके का है. यहां थाने में हिन्दू रीतिरिवाज के साथ एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई, जो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. दोनों की मुलाकात एक रॉन्ग नंबर वाले कॉल से हुई थी. फिर दोनों में दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्रेम संबंध में तब्दील हो गई. बताया जा रहा है कि लगभग दो साल पहले मुजफ्फरपुर के औराई के रहने रवि कुमार ने गलती से मोतिहारी की रहने वाली पूजा के नंबर पर कॉल कर दिया था.
दोनों में बात हुई तो पता लगा कि रॉन्ग नंबर है. फिर दोनों में बातें हुईं. फिर तो घंटों तक दोनों बात करने लगे. पूजा ने रवि से शादी करने की इच्छा जाहिर की. रवि इसके लिए तैयार था, लेकिन दोनों के परिजन इस बात से नाराज थे. लेकिन बीते विवार को लड़की औराई थाना पहुंची. इस दौरान पुलिस अधिकारी से अपने प्यार की पूरी दास्तां सुनाई. उन्होंने लड़की की उम्र का वैरीफिकेशन किया. फिर उसके फैमिली को बुलाया. साथ ही लड़के रवि और उसके परिजनों को भी बुलाया गया.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि कहा कि लड़का-लड़की दोनों बालिग हैं. दोनों प्यार भी करते हैं और शादी करना चाहते थे. ऐसे में अगर उनकी बातों को नहीं सुनते तो हो सकता था, वे कोई गैरकानूनी कदम उठा लेते. दोनों की खुशी हमें इसी में दिखाई पड़ी, इसलिए विधिविधान से दोनों की शादी कर दी गई. बता दें कि पहले तो रवि के परिजनों ने इनकार कर दिया, लेकिन इंस्पेक्टर ने दोनों पक्ष को समझाया. उन्होंने कहा कि जब दोनों बालिग हैं, प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं तो आप लोगों को क्या ऐतराज है. इसके अलावा दोनों लोग एक ही जाति के हैं.
इस दौरान पुलिस अधिकारी के समझाने पर दोनों पक्ष मान गए. जहां औराई में शिव मंदिर में शाम को दोनों की शादी कराई गई. इसके बाद इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मी और गांव के कुछ सम्मानीय लोग बाराती बने. ऐसे में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने थानेदार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद लड़की परिजनों से विदा लेकर ससुराल चली गई.