बिहार : फौजी की पत्नी का मर्डर, अपराधियों ने गोलियों से भूना

1st Bihar Published by: Updated Mon, 15 Nov 2021 11:29:48 AM IST

बिहार : फौजी की पत्नी का मर्डर, अपराधियों ने गोलियों से भूना

- फ़ोटो

MUNGER : बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है जहाँ कासिम बाजार के आमगाछी टोला में बदमाशों ने आज सुबह एक सीआईएसएफ के जवान की पत्नी को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है. 


आपको बता दें कि बदमाशों ने जवान की पत्नी के सिर में तीन गोली मारी है जिससे  महिला की मौके पर ही मौत हो गई.  घटना सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस जांच करने पहुंची है. सुबह में हुई इस घटना के बाद आमगाछी टोला में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीँ पुलिस हत्या की वजह प्रेम प्रसंग और पुराना विवाद बता रही है. बता दें कि महिला का पति रवि कुमार धनबाद में सीआइएसफ का जवान है.


घटनास्थल से तीन कारतूस और चार खोखा बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्या में शामिल बदमाशों का अभी पता नहीं चल सका है. हर एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है. कासिम बाजार थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार के अनुसार दीपिका अपने ससुराल आमगाछी में सास, देवर और आठ वर्षीय बच्ची के साथ रहती थी.


मिली जानकारी के मुताबिक जवान की पत्नी दीपिका शर्मा का मायका हवेली खड़गपुर प्रखंड के शामपुर थाना क्षेत्र स्थित लोहची गांव में है. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि 2017 में महिला अपने मायके में थी. उस वक्त भी महिला को गोली मारी गई थी. लेकिन उस घटना में महिला बच गई थी. महिला के बयान पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था. वहीं 4 साल बाद महिला पर उस वक्त फिर से हमला हुआ है जब वह सुबह घर के आँगन में स्थित शौचालय में शौच के लिए जा रही थी. तभी घर की चारदीवारी फाँदकर बदमाशों ने हत्या की इस घटना को अंजाम दे दिया.