ब्रेकिंग न्यूज़

GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन गया में महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए Bihar Education News: बिहार के 95 प्रतिशत छात्रों के पास पढ़ने के लिए किताबें मौजूद, सरकार ने जारी किया आंकड़ा; पोशाक के लिए राशि जारी Bihar Education News: बिहार के 95 प्रतिशत छात्रों के पास पढ़ने के लिए किताबें मौजूद, सरकार ने जारी किया आंकड़ा; पोशाक के लिए राशि जारी 'मोटका' कहने पर 2 युवकों को मारी गोली, 20 किलोमीटर तक कार को किया ओवरटेक Monsoon 2025 Update: केरल में समय से पहले होगी मानसून की एंट्री, जान लीजिए.. कब से बरसेंगे बदरा Monsoon 2025 Update: केरल में समय से पहले होगी मानसून की एंट्री, जान लीजिए.. कब से बरसेंगे बदरा

बिहार के लिए 62 ट्रेनों को चलाने का एलान, छठ पूजा के लिए चलाई जा रहीं स्पेशल गाड़ियां, यहां देखिये पूरी लिस्ट

1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 Nov 2020 05:14:01 PM IST

बिहार के लिए 62 ट्रेनों को चलाने का एलान, छठ पूजा के लिए चलाई जा रहीं स्पेशल गाड़ियां, यहां देखिये पूरी लिस्ट

- फ़ोटो

PATNA :  कोरोना वायरस महामारी के बीच त्‍योहारों के अवसर पर रेलवे ने स्‍पेशल ट्रेनों की संख्‍या बढ़ा दी है. हर साल छठ पूजा और दिवाली पर बड़ी संख्‍या में लोग बिहार जाने वाली ट्रेनों में सवार होते हैं. भीड़ की संभावना और यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेलवे ने स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. दीपावली और छठ पूजा में घर आने और वापस जाने के लिए रेलवे ने बड़े पैमाने पर स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया गया है.


नई दिल्ली, अजमेर, कोलकाता और रांची सहित कई शहरों से बिहार के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनमें काफी सारी ट्रेनें पटना के लिए हैं. जबकि कई ट्रेनें ऐसी हैं, जो पटना के रास्ते गुजरेंगी. वहीं कुछ ट्रेनों को छपरा, हाजीपुर और बरौनी के रास्ते भी चलाया जा रहा है.


छठ पूजा और दिवाली के लिए स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट -

ट्रेन नंबर 04004/03 यह पूजा स्पेशल नई दिल्ली से 12 नवंबर से चलाई जा रही है जो 22 नवंबर तक चलेगी. नई दिल्ली से यह ट्रेन गुरुवार और रविवार को जबकि पटना से 13 से 23 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को चलाई जा रही है.


ट्रेन नंबर 03255 पाटलीपुत्र स्पेशल 21 अक्टूबर से 29 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को चंडीगढ़ के लिए चलाई जा रही है. इसी तरह चंडीगढ़ से 03256 पाटलीपुत्र के लिए 22 अक्टूबर से 30 नंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को चलायी जा रही है.


ट्रेन नंबर 02355 पटना 20 अक्टूबर से 28 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलाई जा रही है. जबकि 02356 जम्मूतवी से पटना के लिए 21 अक्टूबर से 29 नवंबर तक सप्ताह हर रविवार एवं बुधवार को चलाई जा रही है.


ट्रेन नंबर 03259 पटना से सीएसएमटी मुंबई स्पेशल 21 अक्टूबर से 29 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलाया जा रहा है. इसी तरह 03260 सीएसएमटी मुंबई-पटना पूजा स्पेशल को 1 दिसबंर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को चलाई जाएगी.


ट्रेन नंबर 02395 राजेन्द्र नगर-अजमेर पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक बुधवार को चलाई जा रही है. इसी तरह 02396 अजमेर से इस ट्रेन को 26 नवंबर तक हर गुरुवार को चलाई जाएगी.


ट्रेन नंबर 03251 पाटलीपुत्र से यशवंतपुर के लिए 27 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चल रही है. इसी तरह यशवंतपुर से 03252 पाटलीपुत्र के लिए 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जा रही है.


02352 राजेन्द्र नगर से हावड़ा के लिए स्पेशल को 30 नवंबर तक और 02351 हावड़ा से राजेन्द्र नगर के लिए 1 दिसंबर तक यह ट्रेन दोनों तरफ से डेली चलाई जा रही है.


ट्रेन नंबर 08624 हटिया से इस्लामपुर के लिए डेली 30 नवंबर तक 08623 इस्लामपुर से हटिया के लिए डेली 1 दिसंबर तक चलाई जा रही है.


ट्रेन नंबर पटना और गया के रास्ते 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट पूजा स्पेशल 30 नवंबर और 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया पूजा स्पेशल 1 दिसंबर तक डेली चलाई जा रही है.


03288 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से चल रही है, जो 30 नवंबर तक चलेगी. 03287 दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल पूजा स्पेशल को 12 नवंबर से शुरू किया गया है, जो 2 दिसंबर तक चलेगी.


08255 रांची-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल रांची से 22 नवंबर को जबकि पटना से 23 नवंबर को चलेगी. इसके अलावा 02364 रांची-पटना पूजा स्पेशल 10 से चल रही है, जो 30 नवंबर तक चलेगी. 


इसी तरह छठ पूजा के बाद पटना से वापस रांची जाने के 02363 पटना-रांची पूजा स्पेशल ट्रेन का इस्तेमाल पैसेंजर्स कर सकेंगे. रेलवे इस ट्रेन को 30 नवंबर तक चलाएगी.


04452/04451 नई दिल्ली-इस्लामपुर पूजा स्पेशल 15 एवं 16 नवंबर को रात 8 बजे नई दिल्ली से खुलेगी. जबकि गाड़ी संख्या 04451 इस्लामपुर से 16 एवं 17 नवंबर को शाम 3.30 बजे नई दिल्ली के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, दानापुर के रास्ते किया जाएगा. 


ट्रेन नंबर 04456 आनंद विहार टर्मिनल से 17 नवंबर को भागलपुर के लिए रवाना होगी, लेकिन यह ट्रेन चलेगी पटना के रास्ते. 17 नवंबर की रात 11.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल से खुलेगी.


04455 भागलपुर से 15 एवं 19 नवंबर को रात 12.20 बजे चलेगी और पटना और पंडित दीन दयाल उपाध्याय और प्रयाग राज के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल जाएगी. 


ट्रेन नंबर 08183 टाटा-दानापुर पूजा स्पेशल 30 नवंबर और 08184 दानापुर-टाटा पूजा स्पेशल को 1 दिसंबर तक चलाई जाएगी. 


ट्रेन नंबर 03329 को धनबाद से पटना के लिए 30 नवंबर और 03330 को पटना से धनबाद के लिए 1 दिसंबर तक डेली चलाई जा रही है.


ट्रेन नंबर 03347 को बरकाकाना से पटना के लिए 30 नवंबर तक और 03348 को पटना से बरकाकाना के लिए 1 दिसंबर तक डेली चलाई जा रही है.


ट्रेन नंबर 03349 को सिंगरौली से पटना के लिए 20 नवंबर तक और 03350 को पटना से सिंगरौली के लिए 1 दिसंबर तक डेली चलाई जा रही है.


ट्रेन नंबर 07003/04 हैदराबाद से यह पूजा स्पेशल 16 नवंबर को रक्सौल के लिए रवाना होगी.


07004 रक्सौल से 21 नवंबर हैदराबाद के लिए चलेगी। यह ट्रेन रांची, धनबाद, बरौनी के रास्ते चलाई जाएगी.


02545 रक्सौल से 26 नवंबर तक हर गुरूवार और 02546 लोकमान्य तिलक से रक्सौल के लिए 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जा रही है.


ट्रेन नंबर 04454 आनंद विहार से 15 नवंबर को रात 11.45 बजे खुलेगी. जबकि 04453 सीतामढ़ी से 16 नवंबर को 11.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.


ट्रेन नंबर 05284 को जयनगर से मनिहारी के लिए 30 तक और 05283 को मनिहारी से जयनगर के लिए 1 दिसंबर तक डेली चलाई जाएगी.


04436/36 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा पूजा स्पेशल 10 से 20 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से जबकि सहरसा से यह ट्रेन 11 नवंबर से 21 नवंबर तक हर बुधवार एवं शनिवार को चलाई जा रही है.


ट्रेन नंबर 07009/10 हैदराबाद से दरभंगा के लिए पूजा स्पेशल 11 नवंबर को ही चल चुकी है. अब दरभंगा से हैदराबाद 07010 यह ट्रेन 15 नवंबर को चलाई जाएगी. 05251 दरभंगा से 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को जालंधर कैंट से चलाई जा रही है.


05252 जलंधर कैंट से दरभंगा के लिए 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलायी जा रही है. 02577 दरभंगा से मैसूर इस ट्रेन को 24 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को और 02578 मैसूर से दरभंगा के लिए 28 नवंबर तक हर शनिवार को यह ट्रेन चलाई जा रही है.


02397 स्पेशल ट्रेन को गया से नई दिल्ली के लिए 30 नवंबर तक और 02398 को नई दिल्ली से गया के लिए 1 दिसंबर तक डेली चलाया जा रहा है. 02389 स्पेशल ट्रेन को गया से चेन्‍नई के लिए 29 नवंबर तक हर रविवार को और 02390 चेन्नई से गया के लिए 1 दिसंबर तक हर मंगलवार को चलाई जा रही है.


03305 धनबाद से गया और 03306 गया से धनबाद के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल की शुरुआत रेलवे ने 9 नवंबर को ही कर दी है, जो अगले आदेश तक चलाई जाएगी.