DESK: राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में आंधी पानी का कहर देखने को मिल रहा है। तेज आंधी और बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन कुछ जगहों पर इसका व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है। तेज आंधी के कारण जहां पटना के दानापुर में तीन नाव गंगा में पलट गई वहीं अन्य जिलों से भी कुछ लोगों के हताहत होने की खबरें आ रही हैं।
पश्चिम चंपारण के बगहा स्थित ठकहारा प्रखंड में आंधी ने जमकर तबाही मचाई है। यहां तेज आंधी के कारण कई घरों के छप्पर उड़ गए जबकि कई झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। दियारा इलाके में खेती के लिए गए लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए गंडक नदी में नावों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी।
इधर, भागलपुर में तेज आंधी के कारण पेड़ गिरने से दो बच्चों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि तेज आंधी के कारण एक पेड़ अचानक गिर गया जिसमें दबकर दोनों बच्चों की मौत हो गई। वहीं नालंदा के अस्थावां थाना इलाके के देशना रोड में आंधी के कारण एक विशाल पेड़ महिला के ऊपर गिर गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। महिला सिंपी देवी पुआल उठाने गयी थी इसी दौरान ताड़ का पेड़ उसके ऊपर गिर गया।
राजधानी पटना के मनेर स्थित रतनपुरा में गंगा नदी में तेज आंधी की चपेट में आने से बालू लदे तीन नाव पलट गई हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नाव पर सवार मजदूरों ने तैरकर अपनी जान बचाई। नाव रतन टोला से बालू लोड कर पहलेजा की ओर जा रही थी, तभी तेज आंधी की चपेट में आ गई।
बता दें कि मौसम विभाग ने पटना समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी थी।तेज बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया था। पटना, वैशाली, लखीसराय, बांका, पूर्वी चंपारण, जमुई, मुंगेर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पश्चिम चंपारण, गया, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, सिवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, जहानाबाद, भोजपुर, अरवल के कुछ भागों में मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी।