बिहार के कई जिलों में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान, देर रात तक लगी रहती है लाइन

बिहार के कई जिलों में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान, देर रात तक लगी रहती है लाइन

PATNA : बिहार के कई जिलों में खाद की भारी किल्लत हो गई है. खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. एक ओर रबी फसल की बोवाई शुरू हो गई है तो दूसरी ओर किसानों को खाद के लिए रात तक लाइन लगनी पड़ रही है. फिर भी बहुत से किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है. 


बक्सर, किशनगंज, मधेपुरा और मुंगेर समेत कई जिलों में बिस्कोमान गोदाम के बाहर किसानों की लंबी कतार देखी गई. किसान अहले सुबह ही यूरिया के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं और देर रात तक कतार में खड़े रहते हैं. मांग के अनुसार जिले को खाद नहीं मिल सका, इस वजह से समस्या बढ़ गई है.