बिहार के कई जिलों में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान, देर रात तक लगी रहती है लाइन

1st Bihar Published by: Updated Fri, 03 Dec 2021 03:57:04 PM IST

बिहार के कई जिलों में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान, देर रात तक लगी रहती है लाइन

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के कई जिलों में खाद की भारी किल्लत हो गई है. खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. एक ओर रबी फसल की बोवाई शुरू हो गई है तो दूसरी ओर किसानों को खाद के लिए रात तक लाइन लगनी पड़ रही है. फिर भी बहुत से किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है. 


बक्सर, किशनगंज, मधेपुरा और मुंगेर समेत कई जिलों में बिस्कोमान गोदाम के बाहर किसानों की लंबी कतार देखी गई. किसान अहले सुबह ही यूरिया के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं और देर रात तक कतार में खड़े रहते हैं. मांग के अनुसार जिले को खाद नहीं मिल सका, इस वजह से समस्या बढ़ गई है.