बिहार में चक्रवात का भारी असर, कई जिलों में बारिश की चेतावनी, दो फ्लाइट का रूट चेंज

बिहार में चक्रवात का भारी असर, कई जिलों में बारिश की चेतावनी, दो फ्लाइट का रूट चेंज

PATNA : आज देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. देश के कई राज्यों में बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का भारी असर देखने को मिल रहा है. बिहार में भी चक्रवात के कारण बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुसार पटना समेत कई जिलों में आज भी तेज बारिश हो सकती है. पटना में बीती रात से ही झमाझम और रुक-रुक कर बारिश हो रही है. पटना में ख़राब मौसम के कारण दो फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है.


बिहार में राजधानी पटना के अलावा भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर और अरवल में बारिश की संभावना है. पटना में कल 5.6 एमएम बारिश हुई और मौसम विज्ञानियों का कहना है कि चक्रवात ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश तक जा सकता है. इसलिए बिहार में बारिश की पूरी संभावना है. पटना में तो सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं. 


इस बीच पटना में मौसम खराब होने के कारण बेंगलुरु से पटना आ रही निजी विमानन कंपनी की एक फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट कर दी गई. बेंगलुरु से पटना आ रही एक फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा. बाद में मौसम ठीक होने पर इसे वापस पटना एयरपोर्ट लाया गया. इसके बाद पटना से यात्रियों को बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया.


जानकारी के मुताबिक इस विमान को 2.30 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करना था. निश्चित समय पर यह विमान पटना एयरपोर्ट पहुंच गई थी, लेकिन उस वक्त पटना एयरपोर्ट की विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी. थोड़ी देर तक हवा में उडऩे के बाद भी जब इसे सिग्नल नहीं मिला तो इसे डायवर्ट कर वाराणसी ले जाया गया. बाद में पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी सामान्य होने के बाद इसे साढ़े चार बजे वाराणसी से पटना के लिए रवाना किया गया.