बिहार : इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार :  इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

PATNA : बिहार से  मानसून धीरे- धीरे रूठने लगा है। राज्य में मानसून का कोई ख़ास सिस्टम एक्टिव नहीं रहने के कार विशेषकर दक्षिण बिहार में लोगों को अभी भी बारिश का इंतजार है। हालांकि उत्तरी बिहार में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरी बिहार बारिश होने के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।


मौसम विभाग का कहना है कि 13 और 14 जुलाई के आसपास उत्तरी बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण,  सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, में भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों में कुछ जगह पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। इसके साथ ही साथ दिन और रात में लगातार बादल छाए रहने की भी जानकारी दी गई है।


मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कुल 13 जिलों में सामान्य उससे अधिक वर्षा हुई है वहीं 25 जिलों में सामान्य से काफी कम बरसात दर्ज की गई है। पूरे बिहार में मंगलवार को औसतन 5 एमएम बारिश दर्ज की गई है। विभाग के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दक्षिण बिहार में मानसून का प्रभाव लगभग ना के बराबर है।