Bihar Crime News: बेगूसराय में पत्नी के सामने पति की हत्या, आक्रोशित परिजन पुलिस पर हुए हमलावर Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज बारिश की चेतावनी, बाकियों में उमस और गर्मी का रहेगा प्रकोप कौन बनेगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? अचानक.. रामनाथ ठाकुर के नाम की चर्चा की वजह जानिए नीतीश के खास व शिक्षा विभाग के ACS एस. सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा....वजह क्या है जान लीजिए.... BIHAR: आर्थिक तंगी और ग्रुप लोन के बोझ के चलते महिला ने उठा लिया बड़ा कदम, बेटे और बेटी के साथ गले में लगाया फंदा, मौके पर ही मां-बेटी की मौत BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा
1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Sun, 19 Sep 2021 01:22:32 PM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR : बिहार के वैशाली जिले से प्रेम प्रसंग का एक ताजा मामला सामने आया है. दरअसल एक लड़की ने जिम ट्रेनर के साथ घर से भागकर शादी रचा ली है. लड़की खुद को बीजेपी सांसद की बहन बता रही है. उसने अपने जान को ख़तरा बताया है. जिम ट्रेनर और उसकी प्रेमिका कोर्ट मैरिज करने के बाद एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
मामला वैशाली जिले के नगर थाना का है. यहां एक जिम ट्रेनर ने राजस्थान की रहने वाली एक लड़की को घर से भागकर उससे शादी कर ली है. दोनों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें लड़की बीजेपी के सांसद निहालचंद मेघवाल उर्फ़ निहालचंद चौहान को अपना भाई बता रही है. वीडियो में लड़की कह रही है कि "पापा आप निहालचंद मेघवाल भईया के पोलिटिकल पावर का इस्तेमाल कर परेशान कर रहे हैं. हमें जीने दीजिये. मैंने अपनी मर्जी से शादी की है और मैं लक्की के साथ ही सेटल होना चाहती हूँ."
जिस जिम ट्रेंकर के साथ लड़की ने शादी की है, उसका नाम लक्की बताया जा रहा है. इसके पिता का नाम विजय कुमार है, जो वैशाली जिला के हाथसार गंज के वार्ड नंबर एक के निवासी बताये जा रहे हैं. अनुसूचित जाति से आने वाला लक्की का कहना है कि वह फिलहाल राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन में रहता है. जिस लड़की से इसने शादी की है, उसका नाम कनिका सोनी है. कनिका मूल रूप से हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड नंबर 29 की रहने वाली है.
बीते 13 सितंबर को इन दोनों ने घर से भागकर श्रीगंगानगर स्थित एक मंदिर में पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी रचाई. अगले दिन 14 सितंबर को भी इन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली. शादी के बाद लक्की और कनिका वहां से भागकर बिहार आ गए.
उधर कनिका के घरवालों ने पुलिस में जाकर इसकी शिकायत कर दी. बीती रात राजस्थान पुलिस हाजीपुर पहुंची और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. इधर लक्की और कनिका को इस बात की खबर लग गई. दोनों ने मोबाइल में एक वीडियो रिकार्ड किया और उसमें कनिका ने बताया कि उसके पिता उसे परेशान कर रहे हैं. उसने अपनी मर्जी से लक्की से शादी रचाई है. बीजेपी के सांसद निहालचंद मेघवाल भइया के पावर का पापा गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
इतना कुछ होने के बाद लक्की और कनिका ने हाजीपुर नगर थाने में जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इस प्रेमी जोड़े ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया है. लक्की ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शादी का डॉक्यूमेंट भी शेयर किया है.