पंचायत चुनाव के दौरान हाजीपुर में भारी हंगामा, उम्मीदवारों के समर्थक बूथ पर भिड़े

पंचायत चुनाव के दौरान हाजीपुर में भारी हंगामा, उम्मीदवारों के समर्थक बूथ पर भिड़े

HAJIPUR :  पंचायत चुनाव के दौरान आज बिहार में जगह-जगह से हिंसा की लगातार खबरें आई हैं. ताजा खबर हाजीपुर से सामने आ रही है. यहां मतदान के दौरान उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए हैं. हंगामा इतना बड़ा है कि मतदान केंद्र पर जमकर तोड़फोड़ भी हुई है. तोड़फोड़ की घटना के बाद जिले के एसपी मौके पर पहुंचे हैं. उपद्रव कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.


हाजीपुर से आ रही खबर के मुताबिक के लालगंज में पंचायत चुनाव के दौरान घटनाओं में एक बूथ पर कुछ उपद्रवियों ने हंगामा किया. हंगामे की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाई गई और हंगामा करने वालों की पहचान कर पुलिस ने उन्हें खदेड़ खदेड़ कर पकड़ा है. इस दौरान पुलिस ने हंगामा करने वालों की जमकर धुनाई भी की है. पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा को लेकर घटारो दो पूरी तरह से संवेदनशील बन गया.


पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर उम्मीदवारों के समर्थकों के आपस में भिड़ने की खबर जैसे ही वैशाली एसपी को लगी वह तत्काल मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस लगातार स्थिति को काबू करने में जुटी रही है. बताया जा रहा है कि एक उम्मीदवार ने अपने कमजोर स्थिति को देखते हुए समर्थकों के जरिए बूथ पर हंगामा करवाया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन भी कर रही है. जिलों को हिरासत में लिया गया है, उनसे यह जानकारी ली जा रही है कि आखिरकार किसके कहने पर उन्होंने बूथ के ऊपर जाकर हंगामा किया.