BEGUSARAI: बिहार में एक घूसखोर दारोगा पर निलंबन की गाज गिरी है। रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, बेगूसराय के बलिया थाना में तैनात एसआई धनंजय पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दारोगा धनंजय पांडे कमरे में बेड पर बैठा है। उसके पास एक युवक भी दिख रहा है, जो कहता है कि 10 हजार कहां से देंगे 3-4 हजार में काम कर दीजिए। इस पर दरोगा धनंजय पांडेय कहता है कि कम में नहीं होगा, आपको परेशानी होगी।
बातचीत के दौरान एसआई धनंजय पांडे ने युवक की जेब से मोबाइल निकाल लेता है। उसके बाद फिर उसके साथ में गए एक अन्य युवक का भी मोबाइल निकाल लेता है। जिसके बाद वीडियो कट जा रहा है, लेकिन दोनों के बातचीत का ऑडियो सुनाई दे रहा है। जिसमें दारोगा धनंजय पांडे कह रहै है कि पांच हजार ही दे दो, फिर लक्ष्मण के द्वारा कम करने की बात कही जा रही है। जिसके बाद दारोगा कहता है कि ठीक है चार हाजर दे दो, तुम ही बोले थे चार हजार, नहीं तो तुम अपना देख लो।
बताया जा रहा है कि 12 जुलाई को लक्ष्मण कुमार के खिलाफ एक ग्रामीण ने मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया था। जिसमें मामला दर्ज नहीं हुआ था और जांच में रखा गया था। लक्ष्मण कुमार का आरोप है कि दारोगा धनंजय पांडेय ने उसे बुलाया और उससे 10 हजार रुपए की डिमांड कर दी।
सोशल मीडिया पर घूसखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के निर्देश पर बलिया डीएसपी को वीडियो की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। बेगूसराय एसपी मनीष ने आरोपी दारोगा धनंजय पांडेय के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है। एसपी के इस एक्शन से जिले के अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।