ब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं

पंचायत चुनाव के दौरान पीठासीन पदाधिकारी की पिटाई, ग्रामीणों ने दौड़ाया... पुलिस खड़ी रही

1st Bihar Published by: Purushottam Kumar Updated Wed, 20 Oct 2021 05:47:10 PM IST

पंचायत चुनाव के दौरान पीठासीन पदाधिकारी की पिटाई, ग्रामीणों ने दौड़ाया... पुलिस खड़ी रही

- फ़ोटो

GAYA : पंचायत चुनाव के दौरान आज गया से भी हंगामे की खबर है. गया जिले के अहियापुर मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने पीठासीन पदाधिकारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. दरअसल पंचायत चुनाव के चौथे चरण में आज गया जिले के कोच प्रखंड में मतदान था. कुरमवाँ पंचायत के अहियापुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 141 पर ग्रामीणों ने पीठासीन पदाधिकारियों की पिटाई कर दी.


इस मतदान पर वोटिंग की रफ्तार धीमी थी, जिसे लेकर लोग आक्रोशित हो गए. वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी से कहकर पीठासीन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत शेरघाटी प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक को बाहर निकलवाया. जिसके बाद दर्जनों युवकों ने मिलकर शिक्षक कमलेश कुमार चौधरी की लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. काफी मशक्कत के बाद शिक्षक को भीड़ से बाहर निकाला गया. जिसके बाद सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने पूरे मामले को शांत करवाया.


इधर पूरे घटना क्रम को लेकर पीठासीन पदाधिकारी ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा की उनके द्वारा ग्रामीण महिलाओं को मतदान के तरीके के बारे में बताया जा रहा था, जिसमें मतदाताओं को अपने प्रत्याशी के चिह्न की पहचान कर मत देने की बात कही गयी. लेकिन इसको ग्रामीणों व प्रत्याशियों ने पक्षपात का रवैया बताते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया.


वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि सुबह दस बजे से मतदाताओं की कतार लगी हुई है. लेकिन मतदानगति धीमी होने के कारण कड़ी धूप में घण्टों महिला पुरूष वृद्ध जवान सभी मतदाताओं को इंतेजार करना पड़ रहा है. कई बार कहने के बाद भी मतदान गति जस की तस रही जिसके बाद ग्रामीणों के प्रतिक्रियात्मक कार्यवायी का कोपभाजन मतदान कर्मी को बनना पड़ा. 


वहीं इस पूरे घटनाक्रम में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी की भूमिका संदिग्ध रही जिन्होंने पहले तो पीठासीन पदाधिकारी को मतदान केंद्र से बाहर निकालकर भीड़ के हवाले कर दिया और उन्हें पीटने का इंतजार करते रहे. जब पदाधिकारी की जमकर पिटाई ग्रामीणों द्वारा की गई तब पुलिस पदाधिकारी बीच बचाव को पहुंचे. जिसके बाद बाहर से पुलिस बल को बुलाया गया. जब तक पीठासीन पदाधिकारी पिटाई करने वाले ग्रामीण फरार हो गए.