बिहार के दो आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन, विनय कुमार बने DG

बिहार के दो आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन, विनय कुमार बने DG

PATNA : बिहार के प्रशासनिक गलियारों से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. राज्य सरकार ने 2 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. सरकार ने विनय कुमार को डीजे में प्रमोट किया है. जबकि सुधांशु कुमार को एडीजी बनाया गया है. गृह विभाग ने इन दोनों अधिकारियों के प्रमोशन की अधिसूचना जारी कर दी है.


विनय कुमार 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह फिलहाल एडीजी रैंक के अधिकारी थे, लेकिन अब उन्हें डीजी रैंक दिया गया है. सरकार जल्द ही उन्हें नई जगह पर पोस्टिंग देगी. इसके अलावे सुधांशु कुमार को एडीजी में प्रमोट किया गया है.


पिछले दिनों विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) ने एडीजी से डीजी रैंक में प्रोन्नति को लेकर बैठक की थी. जिस पर विनय कुमार को डीजी रैंक में प्रोन्नत करने पर मुहर लगी थी.