बिहार के दो भोजपुरी स्टार्स का टकराव बनारस पहुंचा: फिल्म की शूटिंग के दौरान जमकर उत्पात और हंगामा

बिहार के दो भोजपुरी स्टार्स का टकराव बनारस पहुंचा: फिल्म की शूटिंग के दौरान जमकर उत्पात और हंगामा

VARANASI: बिहार के दो भोजपुरी गायकों औऱ एक्टरों के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग बनारस की सड़क पर आ गया. वाराणसी में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों गायकों और उनके समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गयी. काफी देर कर हंगामे से लेकर मारपीट की स्थिति बनी रही. पुलिस ने वहां पहुंच कर मामले को शांत किया.


वाराणसी में संग्राम

दरअसल वाराणसी के लंका क्षेत्र के नुआंव में गुरूवार की शाम बिहार के एक भोजपुरी गायक औऱ कलाकार के फिल्म की शूटिंग चल रही थी. इसी बीच दूसरे कलाकार के समर्थक माने जाने वाले एक गायक अपने लोगों को लेकर वहां पहुंच गये. फिल्म के शूटिंग के दौरान ही उत्पात शुरू हो गया. हालांकि वहां बाउंसर मौजूद थे. लेकिन उत्पात मचा रहे लोगों को संभालने में उनके पसीने छूट गये. 


होटल में भी हंगामा

इस बीच फिल्म की शूटिंग कर रहे भोजपुरी गायक अपने होटल पहुंच गये. वाराणसी के डफी स्थिति होटल में पहुंच कर उन्होंने अपने समर्थकों को बुला लिया. कुछ ही देर में वहां 50 से ज्यादा लोग पहुंच गये. होटल के बाहर लोगों के जुटने से वहां अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वे कह रहे थे कि अभी ही प्रतिद्वंदी खेमे से चल कर निपट लिया जाये. वहीं, होटल में अचानक 50 से अधिक लोगों का जुटान और हो-हल्ला पर पुलिस को खबर किया गया. होटल मालिक की सूचना पर रमना चौकी की पुलिस वहां पहुंची और लोगों को शांत किया. 


हम आपको बता दें कि बिहार के दो भोजपुरी गायकों औऱ कलाकारों के बीच इन दिनों जंग छिड़ी है. दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे को निपटा देने की धमकी दे रहे हैं. दोनों के बीच जंग लगातार तेज होती जा रही है लेकिन अब आमने सामने की लड़ाई होनी शुरू हो गयी है. वाराणसी में आलम ये रहा कि डफी स्थित जिस होटल में भोजपुरी कलाकार रूके थे उसके बाहर रात भर पुलिस तैनात रही. दरअसल वहां विरोधी गुट के लोग भी पहुंच गये थे औऱ फरिया लेने पर उतारू थे. 


रमना चौकी प्रभारी मनीष पाल ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा हंगामा किये जाने की खबर मिली थी जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची थी. पुलिस ने हंगामे पर उतारू लोगों को शांत कराया. लेकिन किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है लिहाजा कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.