बिहार: DM ने BDO और CDPO पर की कार्रवाई, कई प्रिंसिपल के वेतन पर रोक

बिहार: DM ने BDO और CDPO पर की कार्रवाई, कई प्रिंसिपल के वेतन पर रोक

DARBHANGA : बिहार के दरभंगा में जिलाधिकारी डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में टीकाकरण अभियान की समीक्षा की गई. कलेक्ट्रेट के आंबेडकर सभागार में हुई बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्र ने डीएम और अन्य अफसरों को टीकाकरण की जानकारी दी. गौरतलब हो कि दरभंगा के डीएम ने पिछले महीने की अंतिम तारीख तक 40 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया था. 


बैठक में बताया गया कि लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन समीक्षा के दौरान बहादुरपुर, बेनीपुर, जाले, गौड़ाबौराम, तारडीह, मनीगाछी और घनश्यामपुर का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुकूल नहीं पाया गया. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम  ने बहादुरपुर प्रखण्ड में लक्ष्य के विरूद्ध असंतोषजनक प्रदर्शन के लिए बीपीएम बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से जबाव-तलब किया और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 1 और 2 अक्टूबर को प्रदर्शन खराब रहा तो सबके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. 


समीक्षा बैठक में बहादुरपुर की सीडीपीओ बैठक से अनुपस्थित पाई गई, जिसके लिए उनका एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया गया है. डीएम ने प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र के लिए विकास मित्र को 50, स्थानीय शिक्षकों को 50, सेविका को 50, जीविका को 50 और आशा को 50 लोगों को प्रोत्साहित कर टीकाकरण केन्द्र पर लाने का निर्देश दिया.


समीक्षा के दौरान पाया गया कि घनश्यामपुर प्रखंड के भूदेव मध्य विद्यालय सहित कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के देर से आने के कारण स्कूल देर से खुला और टीकाकरण विलंब से शुरू हुआ. वैसे सभी प्रधानाध्यापकों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने और उनके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन को दिये गये. तारडीह प्रखंड में नियंत्रण कक्ष नहीं पाये जाने के लिए भी बीडओ से जबाव-तलब किया गया. इन प्रखंडों के पदाधिकारियों को अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की चेतावनी दी गई.