बिहार के इस सांसद को हुआ कोरोना, पत्नी और बेटा भी संक्रमित

बिहार के इस सांसद को हुआ कोरोना, पत्नी और बेटा भी संक्रमित

PATNA : चुनाव के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारे में कोरोना संक्रमण के ताजा मामले लगातार सामने आ रहे हैं. किशनगंज से कांग्रेस के सांसद डॉ मोहम्मद जावेद कोर्णाक संक्रमित हो गए हैं. उनके संपर्क में आने के कारण पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल डॉक्टर जावेद दिल्ली में है और वहीं उनका इलाज चल रहा है. 


पिछले दिनों कांग्रेस सांसद की तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना वायरस का टेस्ट कराया. बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो परिवार के अन्य सदस्यों की भी कोरोना वायरस टेस्ट कराई गई. जांच रिपोर्ट में पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है. फिलहाल कांग्रेस सांसद डॉ जावेद अपनी पत्नी के साथ दिल्ली एम्स में एडमिट है और उनके बेटे को दिल्ली स्थित आवास में ही आइसोलेशन पर रखा गया है.


बिहार चुनाव के दौरान में कई बड़े नेता कोरोना संक्रमित हुए हैं. पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से लेकर वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी और बीजेपी के तकरीबन एक दर्जन बड़े नेता कोरोना से पीड़ित हुए और फिर ठीक भी हो गए.