BEGUSARAI : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
घटना बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई. मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 8 के रहने वाले हरिबल्लभ यादव के 28 वर्षीय पुत्र अजय यादव और हुसैनीचक पंचायत के कस्बा निवासी मोहम्मद अली के 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फैजुर के रूप में की गई है. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान सिकंदर यादव और मोहम्मद जलाल के रूप में की गई है. दोनों घायलों का इलाज बलिया पीएचसी में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बलिया स्थित एनएच 31 के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया जाता है कि अजय यादव और कुशी यादव अपने घर से बाइक पर सवार होकर बलिया सब्जी मंडी जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से मो. फ़ैजूर और मो. जलाल बाइक से आ रहे थे. उसी दौरान बलिया स्थित एनएच 31 के पास दोनों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. इस टक्कर में अजय यादव और मो. फैजुर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बलिया थाने की पुलिस को दी. मौके पर बलिया थाने की पुलिस ने पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. इधर दोनों घायलों को इलाज के लिए बलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इस घटना के बाद दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है.