बिहार में भीषण एक्सीडेंट : अनियंत्रित होकर 6 फीट गड्ढे में गिरी बस, एक बच्चे की मौत, 17 लोग घायल

बिहार में भीषण एक्सीडेंट : अनियंत्रित होकर 6 फीट गड्ढे में गिरी बस, एक बच्चे की मौत, 17 लोग घायल

BAGHA : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में जबरदस्त बस एक्सीडेंट हुआ है. बताया जा रहा है कि बस अचानक से अनियंत्रित होकर 6 फीट के गड्ढे में गिर गई जिसमें 17 यात्री घायल हो गए. इधर बस की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. 


घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव के समीप NH-727 पर हुई. मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे पर बस के आगे गांव से निकलकर बच्चा आ गया, जिसके बाद बस ड्राइवर ने बच्चे को बचाने के क्रम में अपना नियंत्रण खो दिया. हालांकि बच्चे को बचाने के क्रम में ही वह साइकिल समेत बस की चपेट में आ गया. बस के अगले भाग में फंस कर गड्ढे में जा गिरा. आनन-फानन में बेतिया ले जाने के क्रम में ही बच्चे की मौत हो गई. 


बता दें कि बस बेतिया से बगहा जा रही थी. यात्रियों ने बताया कि बस की रफ़्तार तेज थी. जैसे ही बस बसवरिया मोड़ के पास पहुंची, करीब 6 फीट गड्ढे में बस के गिरने से 17 यात्री घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से शीशा तोड़कर घाय़लों को बाहर निकाला गया. घटना की खबर पर पुलिस भी वहां पहुंची. 


ग्रामीणों की मदद से चौतरवा पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया. घायलों में छोटू सहनी, प्रहलाद यादव, दर्शन यादव, प्रार्थना सिंह, नितेश कुमार, सुधीर यादव, ईल्ताफ अली आदि शामिल हैं. सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल बगहा में चल रहा है. 


इधर बच्चे की मौत की सूचना के बाद गांव की स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार, चौतरवा थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता और भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.