ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar electricity: बिना सूचना बिजली गई तो होगी कार्रवाई, बिहार में बिजली विभाग पर गिरी गाज! BJP B Team: "मुझे BJP की B टीम कहने वाले जोकरों को सामने लाओ", विपक्ष पर बरसे ओवैसी Bihar News: इन रेलवे स्टेशनों की कायापलट करने की तैयारी, 2 अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, महानगरों के लिए हाई स्पीड ट्रेनें.. और भी बहुत कुछ Patna Crime News: पटना में गोली मारकर शख्स की हत्या, बदमाशों ने सरेआम गोलियों से भूना; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Apartment registry law : बिहार में फ्लैट खरीदने वालों के लिए बड़ा बदलाव, अब जमीन की नहीं होगी...जानिए नया नियम Bihar politics: देश की छवि खराब कर रही कांग्रेस –फायरब्रांड मंत्री गिरिराज सिंह का तीखा वार Bihar expressway: यहाँ जाने वालों के लिए बन रहा है फोरलेन एलिवेटेड रोड, अब सफर होगा आसान ! Road Accident: सड़क हादसे में बारात से लौट रहे 3 लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: अवैध नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत, डॉक्टर फरार Arif Mohammad Khan : सोये प्रशासन और कुलपति को जगाएंगे राज्यपाल साहब ...बोले यूनिवर्सिटी ज्ञान का मंदिर है, बमबाजी और गुंडागर्दी नहीं चलेगी!

बिहार के तीन उग्रवाद प्रभावित जिलों में बनेगी 7 नई सड़कें, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 07 Oct 2021 02:21:00 PM IST

बिहार के तीन उग्रवाद प्रभावित जिलों में बनेगी 7 नई सड़कें, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में उग्रवाद प्रभावित तीन जिलों में सात सड़कों के के 11 पैकेज के निर्माण के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने खुद इसकी जानकारी दी है साथ ही केंद्र सरकार का आभार भी जताया है. 


मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि बिहार के उग्रवाद प्रभावित औरंगाबाद, गया और बांका जिले में सात सड़कों के 11 पैकेज को बनाने के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. इनकी लागत करीब 210.54 करोड़ रुपये है. इसके तहत औरंगाबाद में पांच, गया में तीन और बांका में तीन पैकेज शामिल हैं.


मंत्री ने बताया कि उग्रवाद क्षेत्र में वैसे सड़क जो ग्रामीण विकास विभाग के अंदर आते हैं, उनको इंटरमीडिएट या दो लेन रोड में परिवर्तित किया जाता है. इन सड़कों के निर्माण से उन क्षेत्रों के आर्थिक विकास में सहायता मिलेगी. साथ ही सामाजिक विकास के लिए चलाये जा रहे विभिन्‍न योजनाओं को उन क्षेत्रों में पहुंचाने में मदद मिलेगी.


मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘सबका साथ सबका विकास’ और नीतीश सरकार के ‘न्‍याय के साथ विकास’ का जो लक्ष्‍य है, उसको पाने के लिए हम सभी प्रयासरत हैं. इस कार्यक्रम के तहत पक्‍के और उच्‍च कोटि के सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है, जिससे हर मौसम में इन क्षेत्रों से संपर्कता बनी रहेगी. 


2017-2018 से अबतक कुल 127 सड़कों के निर्माण की स्‍वीकृति मिली है, जिसमें लगभग 76 पुल भी शामिल हैं. अबतक 43 सड़कों और 13 पुलों का निर्माण हो चुका है. इसमें केंद्रांश के रूप में 1221.63 करोड़ और राज्‍यांश के रूप में 1095.39 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं.


औरंगाबाद के पांच पैकेज की कुल लंबाई 88 किमी होगी. इसका निर्माण करीब 91 करोड़ की लागत से होगा. गया जिले में तीन पैकेज की कुल लंबाई 40 किमी होगी और इसके लिए करीब 39 करोड़ रुपये आवंटित किये जायेंगे. बांका जिले में तीन पैकेज के अंतर्गत 61 किमी की कुल लंबाई पर लगभग 80 करोड़ की राशि खर्च होगी. औरंगाबाद जिले में एनएच-139, झारखंड बॉर्डर महाराजगंज से बालूगंज-बेधनी-देव-ओरा-सोकिया-बघोई रेलवे, स्टेशन-देवहरा-बघोईगला-देवकुंड-बसातर-केयल-मेहेंदिया एनएच-98 और दाउदनगर एनएच-139 से हसपुरा तक पांच पैकेज में निर्माण कार्य होगा.


बांका जिले में बांका से संथाल परगना रोड की चौड़ाई बढ़ाई जायेगी. इस सड़क में जमदाहा-चिरैयामोड़ से जयपुर बाजार (बिहार बॉर्डर) तक दो पैकेज में निर्माण कार्य होगा. इसके साथ ही एक अन्य सड़क महगामा से धोरैया रोड वाया नवादा बाजार का भी निर्माण कार्य होगा. गया में जेठियन से बलूआखंडा, इस्लामपुर से सरबाहडा-राजगीर रोड वाया चकराघाटी-बथानी-टेलारी-चरकमा का निर्माण शामिल है. इसके अलावा अतरी जेठियन रोड से सारेन वाया पुनार-करियट-मंझौली-बांदी रोड का निर्माण होगा. गया जिले में तीसरे पैकेज में बेला-रामपुर-कोरमाठु सड़क का निर्माण होगा.