ब्रेकिंग न्यूज़

लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद

पंचायत चुनाव के दौरान आफत बना जलजमाव, घुटने भर पानी में डंडे के सहारे बूथ तक पहुंचे अधिकारी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Oct 2021 01:36:55 PM IST

पंचायत चुनाव के दौरान आफत बना जलजमाव, घुटने भर पानी में डंडे के सहारे बूथ तक पहुंचे अधिकारी

- फ़ोटो

ARARIA : बिहार में आज पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. वोटिंग के दौरान अररिया जिले से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी हाथ में डंडा लेकर घुटने भर पानी भरे रास्ते से बूथ तक पहुंचने को मजबूर हैं. 


दरअसल, अररिया के 30 पंचायतों में 6 पदों के लिए पंचायत चुनाव का मतदान चल रहा है. शांतिपूर्ण,भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रखंड को 70 सेक्टर में बांटा गया है. प्रखंड में मतदान जारी है, लेकिन प्रखंड के कई इलाकों के मतदान केंद्र पानी से घिरा हुआ है, जहां पहुंचने के लिए न केवल मतदाताओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, बल्कि शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेवारी लिए अधिकारियों को भी मतदान केंद्र तक पहुंचने में काफी परेशानियां हो रही हैं. 


मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ जवानों को हाथ में जूता और घुटना के ऊपर पैंट चढ़ाकर डंडा के सहारे जाना पड़ रहा है. प्रखंड के बेलवा, मदनपुर, पोखरिया के कई मतदान केंद्र पानी से घिरे हुए हैं. इस इलाके में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेलवा मतदान केंद्र संख्या 256, पोखरिया पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 210, 210 (क), 212, 213, मदनपुर पंचायत का मतदान केंद्र संख्या 183, 184, 185, और 197 पूरी तरह पानी से घिरा हुआ है. जोनल अधिकारी के रूप में तैनात फारबिसगंज के एएसडीएम रंजीत कुमार और पुलिस निरीक्षक राजेश तिवारी कई स्थानों पर मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए जूतों को हाथ में लेकर लाठी के सहारे मतदान केंद्र पर पहुंचते नजर आए. 


मामले पर बोलते हुए फारबिसगंज एएसडीएम रंजीत कुमार ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनाव बहुत बड़ी प्रक्रिया है और इसमें बढ़-चढ़कर मतदाताओं को भाग लेना चाहिए. उन्होंने मजबूत लोकतंत्र के लिए आम मतदाताओं से अपने विवेक से मतदान करने की अपील की और कहा कि इस तरह की परेशानियां तो प्रशासनिक कार्यों में आती रहती हैं. 


वहीं पुलिस निरीक्षक राजेश तिवारी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. छोटी- मोटी परेशानी लगी रहती है, बावजूद इसके भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए वे लोग कटिबद्ध हैं और उसी का पालन कर रहे हैं.