पंचायत चुनाव के दौरान वोटर की मौत, मतदान केंद्र पर आया हार्ट अटैक

पंचायत चुनाव के दौरान वोटर की मौत, मतदान केंद्र पर आया हार्ट अटैक

ARA : पंचायत चुनाव से जुड़ी इस वक्त की बड़ी और ताजा खबर आरा से सामने आ रही है. भोजपुर जिले में मतदान केंद्र पर एक वोटर की मौत हो गई है.  मतदान केंद्र में वोटिंग के लिए लाइन में खड़े रामेश्वर महतो को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. भोजपुर के लहठन पंचायत के पिटरों गांव में रामेश्वर महतो मतदान के लिए पहुंचे थे. बूथ संख्या 170 पर वह कतार में खड़े थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. 


वोटिंग के लिए पहुंचे रामेश्वर महतो को अचानक हार्ट अटैक हुआ और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई.  मतदान केंद्र पर वोटर की मौत से अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन रामेश्वर महतो इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके थे.


इससे पहले इस जिले से ये खबर सामने आई कि सुबह में भोजपुर के राजकीय मध्य विद्यालय तिलाठ बूथ संख्या 112 और 114 पर मतदान से पहले जमकर हंगामा हुआ. पीरो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवचंदा बूथ संख्‍या 109 पर दो मुखिया प्रत्‍याशी आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच मारपीट भी हुई. 


उधर पीठासीन पदाधिकारी को हिरासत में लेने की भी खबर सामने आई. कटरिया पंचायत के छछूडिह गांव में बूथ संख्या 158 के पीठासीन पदाधिकारी को पुलिस ने लिया हिरासत में लिया गया. बुजुर्ग महिला मतदाता को वोटिंग रूम में बताने के दौरान हिरासत में लिया गया.