बिहार के 8 जिलों में भीषण बारिश की आफत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार के 8 जिलों में भीषण बारिश की आफत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

PATNA : बिहार के आठ जिलों में सोमवार को भारी बारिश की संभावना है। वहीं उत्तर बिहार में भी एक-दो स्थानों पर गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में आज मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को राज्य के उत्तर-पूर्व के भाग के जिलों में भारी बारिश हुई। वहीं पश्चिमी चंपारण, शिवहर और नवादा को छोड़कर अन्य जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। 


वहीं, पटना सहित प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। प्रदेश का सबसे गर्म शहर 36.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी का पुपरी रहा। मौसम विभाग ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 


मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 2.6 डिग्री 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी भी हुई। लेकिन अधिकतम तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। लेकिन पिछले दो दिनों से हल्की बारिश होने, बादल छाए रहने और तेज हवा चलने के कारण लोगों को गर्मी से आंशिक तौर पर राहत मिली थी।


उधर, कई जिलों में भारी बारिश के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधौरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी जंगल में तेज बारिश होने से दुग्घा गांव के पास बने नए पुल पर पानी का जल स्तर बढ़ने से लोग फंसे हुए दिखें। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो  दिन की तेज झमाझम बारिश में दुग्घा गांव के समीप झोरगरवा नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से नदी उफान पर हो गया। मौके पर मौजूद उत्तम पटेल ने बताया कि फिलहाल में ही यह नया पुल बना है। जहां पुल ऊंचा नहीं बनने के कारण नतीजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इसलिए बारिश के पानी से पुल भी ढक गया।