शिक्षकों के वेतन के लिए 1512 करोड़ रुपये स्वीकृत, बिहार के 2.74 लाख टीचर्स का होगा भुगतान

शिक्षकों के वेतन के लिए 1512 करोड़ रुपये स्वीकृत, बिहार के 2.74 लाख टीचर्स का होगा भुगतान

PATNA :  समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत बिहार के शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राज्य सरकार ने 1512 करोड़ 94 लाख रुपए आवंटित किये गए. बिहार के पंचायती राय और नगर निकाय अंतगर्त संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों और एवं उत्क्रमित मध्य विधयालय में कार्यरत शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों के रूप में कार्यरत 2 लाख 74 हजार 681 शिक्षकों का भुगतान किया जायेगा.


वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के पीएबी की बैठक में 74 अरब 23 करोड़ 80 लाख 96 हजार का बजट स्वीकृत किया गया. पिछले सालों में भारत सरकार की ओर से एसएसए के तहत केन्द्रांश की राशि कम उपलब्ध होने के कारण राज्य स्कीम मद से यह राशि स्वीकृत गई थी. राज्य योजना मद से कुल 47 अरब 27 करोड़ 95 लाख की राशि स्वीकृत है.


इस संबंध में शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने सोमवार को महालेखाकार को पत्र भेज दिया है. समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य के लगभग 2.74  लाख शिक्षकों को वेतन भुगतान किया जाता है.