DESK : लोगों से करोड़ों रूपए की ठगी करने वाली कंपनी के खिलाफ इडी ने शिकंजा कस दिया है. कंपनी पर आरोप है कि इसने फर्जी स्किम के जरिये लोगों से करोड़ों रूपए की ठगी की है. चिट फंड कंपनी प्रतिज्ञा हॉउसिंग फाइनेंस एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड पर कार्रवाई करते हुए इडी ने कंपनी की संपत्ति जब्त कर ली है. कार्रवाई के तहत बिहार के कटिहार और बांका में मौजूद इस कंपनी की 2.48 करोड़ की 10 अचल संपत्तियों को जब्त किया गया है.
बताया जा रहा है कि इन संपत्तियों का बाजार मूल्य इससे कही ज्यादा है. मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल मूल की यह चिट फंड कंपनी बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल एवं अरुणाचल प्रदेश में भी सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई. वहीं बिहार में इसका कार्य क्षेत्र मुख्य रुप से अररिया, भागलपुर, पटना समेत अन्य जिलों में था. बताते चलें कि इडी ने करीब तीन-चार साल पहले मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.