BEGUSARAI: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है जहां बाइक सवार बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दो बदमाशों ने बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट की और मौके से फरार हो गे। घटना फूलवड़िया थाना क्षेत्र के दरगाह रोड स्थित अजमत कालोनी की है।
बताया जा रहा है कि अजमत कॉलोनी में स्थित एक मकान में निजी फाइनेंस कंपनी का ऑफिस चलता है। फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारी बाइक पर सवार होकर एसबीआई बैंक बरौनी में रुपया जमा करने के लिए निकले थे, ऑफिस से कुछ दूर निकलते ही दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी को रोक दिया और डरा धमकाकर रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
कर्मचारियों के मुताबिक, कंपनी का करीब 3 लाख 70 हज़ार रुपया उस बैग में था। 5 से 6 बदमाशों द्वारा रोक करके बैग लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फूलवड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगला रही है।