बिहार : काम पर जा रहे मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बिहार : काम पर जा रहे मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

BEGUSARARI : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिसदिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाता हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव रखकर एनएच 31 को जाम कर डाला। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले में एकअधेड़ मजदूर को अनियंत्रित कंटेनर ने एनएच 31 पर रौंद दिया। अधेड़ मजदूर काम करने के लिए कुरहा बाजार जा रहा था। दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक और उपचालक दोनों गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर हाइवे को जाम कर दिया जिससे 2 घंटे तक आवागमन बाधित रहा।


बताया जा रहा है कि, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में एक अधेड़ मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसा पूर्वी पंचायत के कुरहा बाजार में हुआ। अखाड़ा ढाला के पास मजदूर एक अनियंत्रित कंटेनर गाड़ी की चपेट में आ गया। मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिवार में कोहराम मचा गया। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क रखकर एनएच 31 को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


इधर, इस घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ राजेश कुमार राजन, थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार के समझाने और मुआवजा के आश्वासन के बाद करीब 2 घंटे बाद परिजन शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार, धनेश्वर की तीन बेटे और दो बेटिया हैं। पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।