बिहार-झारखंड के मोस्ट वांटेड माओवादियों की संपत्ति जब्त, ED ने की कार्रवाई

बिहार-झारखंड के मोस्ट वांटेड माओवादियों की संपत्ति जब्त, ED ने की कार्रवाई

PATNA : ED यानि प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार-झारखंड के दो मोस्ट वांटेंड माओवादियों की संपत्ति जब्त कर ली है. कई दर्जन संगीन मामलों के आरोपी दोनों माओवादियों पर ये कार्रवाई ED की पटना टीम ने की है. मोस्ट वांटेड अभिजीत यादव उर्फ महावीर यादव के साथ साथ पिंटू राणा उर्फ राजेश राणा की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है.


माओवादियों के कमांडर हैं दोनों नक्सली
ED के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक आज जिन दो माओवादियों की संपत्ति जब्त की गयी है वे दोनों भाकपा माओवादी के शीर्ष कमांडर में शामिल हैं. ED की टीम ने आज सुबह दोनों की संपत्ति जब्त कर ली. दोनों पर मनी लॉंड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है. ED के मुताबिक दोनों माओवादियों ने अपराध के जरिये पैसा कमाया है.


ED के मुताबिक भाकपा माओवादी के सब-जोनल कमांडर अभिजीत यादव उर्फ महावीर यादव की 16.49 लाख रुपये की चल एवं अचल संपत्ति जब्त की गयी है. लंबे अर्से से फरार अभिजीत यादव ने अपनी पत्नी के नाम पर संपत्ति बनायी थी. ED ने उसकी जो संपत्ति जब्त की है उसमें उसकी पत्नी गीता देवी के नाम पर झारखंड के पलामू जिले में खरीदे गये 16,04,745 रुपये कीमत के जमीन के 6 प्लॉट शामिल हैं. गीता के बैंक खाता में 44,867 रुपये थे उसे भी जब्त कर लिया गया है.  प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक लंबे अर्से से फरार अभिजीत यादव के खिलाफ ये कार्रवाई PMLA के तहत की गयी है. अभिजीत के खिलाफ 55 संगीन  आपराधिक मामले दर्ज हैं.


पटना ED की एक दूसरी टीम ने कल शाम भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य पिंटू राणा उर्फ राजेश राणा उर्फ राजेश मिस्त्री और उसके परिवार के सदस्यों के नाम से खरीदी गयी 9.67 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति जब्त की है. इससे पहले ED कई और माओवादियों की संपत्ति जब्त कर चुकी है. पिछले दो सालों में ED ने माओवादियों के कमांडर संदीप यादव, प्रदुमन शर्मा, मुसाफिर सहनी, विनय यादव और विनोद कुमार गंजू की तकरीबन 6 करोड़ की चल और अचल संपत्ति जब्त की है.