बिहार : जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 33 लाख की ठगी, हत्या की दी धमकी; जांच में जुटी पुलिस

बिहार : जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 33 लाख की ठगी, हत्या की दी धमकी; जांच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीन देने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। यहां  गुरुद्वारा रोड निवासी रोशन कुमार साह से जमीन देने के नाम पर 33 लाख 70 हजार की ठगी किया है। रोशन ने ठगी को लेकर मुंदीचक के पद्मावती रुद्र नारायण अपार्टमेंट में रहने वाली स्मिता सोरेन और उसके पति थाने में केस दर्ज कराया है।


वहीं, पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए रोशन ने कहा कि -  रजिस्ट्री कराने का उसपर दबाव बनाया तो दोनों अपार्टमेंट का फ्लैट बंद कर कहीं भाग गए। फोन करने पर मुझे ही धमकी दी। साथ ही स्मिता के पति राहुल ने पैसे के लिए दबाव बनाने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। यह भी धमकी दी कि वह उस पैसे को भूल जाए वरना किसी भी दिन ट्रक के नीचे कुचल कर हत्या करा देंगे। 


इसके बाद अब कोतवाली इंस्पेक्टर ने जानकारी के बाद केस दर्ज कर मामले की छानबीन के लिए दारोगा राहुल कुमार को जांच पदाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिया है और दारोगा के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। रोशन ने इंस्पेक्टर जवाहर प्रसाद यादव को जानकारी दी कि लोदीपुर चौक बाईपास के पास एक भूखंड को अपनी एग्रीमेंट वाली जमीन बताते हुए उसे बेचने का सौदा कर 33 लाख 70 हजार रुपये ले लिया। हालांकि, जमीन की रजिस्ट्री नहीं की।