1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Dec 2021 03:13:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : आपने अक्सर दुल्हे या किसी नेताओं का स्वागत ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी के साथ करते तो देखा होगा. लेकिन कभी किसी शराबी के जेल से छूटने की ख़ुशी में इस तरह से स्वागत करते नहीं देखा होगा. लेकिन ऐसा बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को हुआ है. यहां लोगों ने शराबी के जेल से छूटने की खुशी में जमकर आतिशबाजी की.
आरोपी के जेल से लौटने को लेकर बैंड बाजा की भी तैयारी थी. वहीं बऊर जेल से छूटकर शख्स जैसे ही अपने मोहल्ले में पहुंचा, लोगों बैंड बाजे की आवाज पर डांस शुरू कर दिया. साथ ही कुछ लोग आतिशबाजी करने लगे. इस दौरान लोगों ने जमकर मस्ती करते हुए शराबी का स्वागत किया. यह मामला शराबी के शाही स्वागत का मामला राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके का है. जहां बीते 27 नवंबर को अजय कुमार नामक शराबी को चार बोतल विदेशी शराब के साथ मद्य निषेध विभाग की टीम लेकर चली गई थी. बता दें शराबबंदी कानून के उल्लंघन मामले में दोषी पाते हुए उसे जेल भेज दिया गया था.
वहीं शुक्रवार को जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद शराबी का मोहल्ले वालों ने स्वागत किया. जहां जेल से निकलने के बाद शराबी अजय कुमार को समर्थकों ने उसे फूलों की माला पहनाई. उसके बाद मीडिया के सामने बिहार में शराब नहीं पीने की कसम खा ली. शराबी ने कहा कि बिहार में शराब पीने का मतलब जेल जाना है. उसने लोगों को नसीहत भी दी कि बिहार में शराब नहीं पिएं. हालांकि, उसने यह भी कहा कि बिहार से बाहर जाने पर शराब पिएंगे.