बिहार: होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार, पुलिस ने कई लड़कियों को कस्टमर के साथ पकड़ा

बिहार: होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार, पुलिस ने कई लड़कियों को कस्टमर के साथ पकड़ा

SITAMARHI: खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एकसाथ पांच होटलों में छापेमारी कर कई लड़कियों को पुरुषों के साथ पकड़ा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं।


दरअसल, सीतामढ़ी पुलिस को लगातार इस बात की खबर मिल रही थी कि भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाके में स्थित होटलों में धड़ल्ले से जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद डीएम और एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बैरगनिया थाना क्षेत्र के पांच होटलों में एक साथ छापेमारी की।


अचानक हुई छापेमारी के बाद अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान होटल के कमरों से कई महिला और पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस ने होटल के मैनेजर और मालिक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।