1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Dec 2021 11:29:02 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार शख्त है. कई जगह इसको लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. लेकिन फिर भी आए दिन बिहार में शराब तस्करी की खबर आ ही जाती है. ऐसे क्रम में ताजा मामला बिहार के गोपालगंज का है जहां बोलेरो से शराब की तस्करी हो रही थी लेकिन बीच में ही बोलोरो हादसे का शिकार हो गया.
घटना गोपालगंज के उचकागावं के पास हुआ. जिसके बाद ग्रामीणों ने एक बोलेरो में लदी शराब लूट ली. बोलेरो का ड्राइवर तस्करी करके विदेशी शराब की बोतलें लेकर जा रहा था. रास्ते में बाइक से टक्कर होने के बाद विवाद होने पर वह गाड़ी छोड़कर भाग गया. गाड़ी में शराब भरी देख ग्रामीणों में इसे लूटने की होड़ मच गई. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. पुलिस ने एक तस्कर सहित 8 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ शुरू कर दी है.
घटना के मामले में बताया जा रहा है कि यूपी से एक बोलेरो गोपालगंज-मीरगंज रोड के रास्ते महैचा मोड़ होते हुए बदरजीमी की तरफ जा रहा थी. बदरजीमी के तरफ जाने के दौरान बोलेरो ने महैचा मोड के समीप बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी. जिसके बाद बोलेरो अनियंत्रित हो गई और पेड़ में जाकर टकरा गई. इस दौरान बोलेरो में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखे होने की सूचना ग्रामीणों को मिली. मौके पर पहुंचकर ग्रामीण बोलेरो से शराब लूटने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.