MUNGER : खबर मुंगेर से आ रही है, जहां भीषण आग में 9 लोग बुरी तरह से झुलस गए है। घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के राजा रानी तालाब इलाके की है।यहां एक दुकानदार को गुमटी में अवैध रूप से पेट्रोल बेचना भारी पड़ गया। खेल-खेल में बच्चों ने पेट्रोल की एक बोतल में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। जिसमें महिला और बच्चों समेत कुल 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सात लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिसमें पांच की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग के राजा रानीतालाब के पास कुछ दुकानदार अवैध रूप से गुमची में पेट्रोल बेचने का काम करते थे। पास के ही गांव का रहने वाला मुन्ना बिंद अपनी गुमटी में अवैध रूप से पेट्रोल बेचता था। सोमवार की सुबह खेल खेल में कुछ बच्चों ने पेट्रोल की एक बोतल में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमें महिला और बच्चों समेत 9 लोग बुरी तरह से झुलस गए।
काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने सभी को बेहतर इलाज के लिए हायर रेंटर रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। झुलसे लोगों में दो वर्षीय कृष्ण कुमार, 10 वर्षीय मनीष कुमार, पंकज बिंद, राधा देवी, सिद्धी देवी, मनजीत कुमार, नीरज कुमार समेत दो अन्य लोग शामिल हैं। फिलहाल झुलसे लोगों में से पांच की हालत नाजुक बनी हुई है।