बिहार: घर से बुलाकर युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में गोली मारने की आशंका

बिहार: घर से बुलाकर युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में गोली मारने की आशंका

MADHUBANI: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा घटना मधुबनी से सामने आई है, जहां अपराधियों ने घर से बुलाकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।


दरअसल, इस घटना को घोघरडीहा थाना क्षेत्र के किसनीपट्टी गांव में रविवार की देर रात अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।


दबी जुबान ग्रामीणों का कहना है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। उधर, इश घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट- कुमार गौरव