बिहार : घर में घुसा तेज रफ़्तार ट्रैक्टर, क्षतिग्रस्त हुआ मकान, बाल - बाल बचे लोग

बिहार : घर में घुसा तेज रफ़्तार ट्रैक्टर, क्षतिग्रस्त हुआ मकान, बाल - बाल बचे लोग

MUZAFFARPUR : बिहार में सड़क हादसे में मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जाने की खबरें निकल कर सामने न आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है।  जहां सुबह-सुबह एक अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुस गया, जिससे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि गनीमत ये रही कि घर के लोगों को कोई नुकासन नहीं हुआ और सभी लोग बाल-बाल बच गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस घटना की जांच में जुटी है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सदर थाना इलाके में अहले सुबह एक ट्रैक्टर जो मिट्टी से लदा हुआ था, वो अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा, जिससे मकान का अगला भाग बुरी तरह टूटकर बर्बाद हो गया है, हालांकि इस घटना में मकान के अंदर सो रहे लोग बाल-बाल बच गए किसी को कोई खरोच तक नहीं आई। वहीं ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।  घटना के बाद बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और मौके पर जमकर हंगामा किया। 


इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। फिलहाल ट्रैक्टर किसकी है और इसका ड्राइवर कौन था, इसकी जांच की जा रही है। वही, स्थानीय लोग मकान की क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन देकर लोगों को समझाया है। फिलहाल पुलिस चालक का पता लगाने के लिए कार्रवाई में जुट गई है।