बिहार : गंगा में स्नान करने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत, मौके पर मची अफरा-तफरी

बिहार : गंगा में स्नान करने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत, मौके पर मची अफरा-तफरी

MUNGER : खबर मुंगेर से आ रही है, जहां गंगा में स्नान के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कष्टहरनी घाट का है।हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगा में दोनों बच्चों की तलाश में जुट गई है।


बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दोनों बच्चे गंगा में स्नान के लिए गए थे। नहाने के दौरान गहराई का पता नहीं चलने से दोनों डूब गए। इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है।


बच्चों की पहचान लखीसराय जिले के पुरानी बाजार स्थित प्रभात चौक के निवासी अनिल कुमार के 16 वर्षीय बेटे सौरभ कुमार और हीरा कुमार के 10 वर्षीय बेटे अनुज कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों परिवार के लोग स्थानीय जैन धर्मशाला में ठहरे हुए थे। शुक्रवार की सुबह दोनों बच्चों के साथ गंगा स्नान के लिए घाट पहुंचे थे। दोनों बच्चे गंगा में स्नान करने के लिए उतरे इसी दौरान पानी के तेज धार में बह गए।