SAMASTIPUR: खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां तेज गति से जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे करीब 15 फीट गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे के बाद बस पर सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में बस पर सवार करीब 20 लोग घायल हो गए। सभी को बस का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। घटना हथौड़ी थाना क्षेत्र के खोपरवा गाछी के पास की है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को मां भवानी कंपनी की बस समस्तीपुर से यात्रियों को लेकर बहेड़ी जा रही थी। जैसे ही बस खोपरवा गाछी के पास पहुंची, ड्राइवर ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया और यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में सवाल लोगों को बाहर निकाला। हादसे में 20 लोग घायल हो गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चार लोगों की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दरभंगा अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और मामले के छानबीन में जुट गई है।