BEGUSARAI : बेगूसराय में एक फर्जी आईपीएस को उस वक्त महंगा पड़ गया जब वह खुद को आईपीएस बताने के चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पकड़ा गया अभियुक्त खुद को आईबी का आईपीएस बताकर लोगों को अपना निशाना बनाते रहता था. बताते चलें कि अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष को कॉल करके अपने आपको आईपीएस बता रॉब जताने वाले आलोक रानावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उसके पास से पुलिस ने दो नकली आईडी कार्ड भी बरामद किया है. आरोपी आलोक रानावत खगरिया जिला के महेशखूंट का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदाह के सनफ्लावर के स्कूल के पास किराया में मकान में रहता है. इस बीच सिंघौल थाना अध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात छापेमारी की जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई.
वही सिंघौल थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी खुद को आईबी का एसपी बताया करता था. और कई लोगों को चुना लगाया था. वहीं एसपी बनकर लोगों पर रॉब दिखाने के साथ साथ अफसरों को कॉल करके पैरवी किया करता था. सिंघौल थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें एक इंजीनियर के मकान पर भी आईबी का एसपी बन कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इससे पूछताछ के बाद बड़ा राज भी खुल सकता है.