1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Fri, 16 Sep 2022 07:25:04 PM IST
- फ़ोटो
JEHANABAD : जहानाबाद में गुरु और शिष्या का पवित्र रिश्ता तार-तार हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र की है। यहां एक 45 वर्षीय ट्यूशन टीचर ने पहले तो नाबालिग छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके बाद उसे बहला फुसलाकर अपने साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लेकर चला गया। इस बीच आरोपी शिक्षक ने लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया।
इधर, परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। स्पेशल टीम जहानाबाद से लखनऊ पहुंची और छापेमारी कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस ने नाबालिग छात्रा को भी उसके पास से बरामद किया है।
पुलिस दोनों को लखनऊ से लेकर जहानाबाद पहुंची और आरोपी शिक्षक को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। छात्रा के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नाबालिग छात्रा की मां ने बताया कि आरोपी शिक्षक घर पर आकर उसकी बेटी को पढ़ाता था और पढ़ाने के दौरान ही 12 वर्षीय बेटी को लेकर भाग गया था।