बिहार : एक्साइज इंस्पेक्टर बहाली परीक्षा में क्वेश्चन पेपर और ओएमआर शीट लेकर फरार हुए परीक्षार्थी, जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार : एक्साइज इंस्पेक्टर बहाली परीक्षा में क्वेश्चन पेपर और ओएमआर शीट लेकर फरार हुए परीक्षार्थी, जानिए क्या है पूरा मामला

PATNA : मद्य निषेध उत्पादन निबंधन विभाग के अवर निरीक्षक और अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी की बहाली को लेकर परीक्षा आयोजित की गई थी। अब इस परीक्षा से जुड़ी एक अहम खबर निकल गई सामने आ रही है। इस परीक्षा में शामिल 2 छात्र क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट के साथ-साथ ओएमआर शीट भी लेकर फरार हो गए हैं। जबकि इन चीजों को परीक्षा खत्म होने के बाद सेंटर पर ही जमा करना था लेकिन यह दोनों छात्र इन चीजों को लेकर सेंटर से फरार हो गए हैं जिसके बाद इसको लेकर दो अलग-अलग परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक ने नगर थाने में संबंधित परीक्षार्थी पर एफ आई आर दर्ज करवाई है।


बताया जा रहा है कि डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज स्थित सेंटर के केंद्राधीक्षक  डॉ रेवती रमण ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया है कि मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अवर निरीक्षक और अनुमंडल अग्निशमन पधाधिकारी की बहाली परीक्षा में परीक्षार्थी राकेश कुमार प्रश्न पुस्तिका लेकर फरार हो गया। जबकि परीक्षा शुरू होने से पहले ही सभी परीक्षार्थियों को यह बता दिया गया था कि प्रश्नपत्र केंद्र पर जमा कर देना है।


वह मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक स्कूल स्थित केंद्र के केंद्र अधीक्षक मोहम्मद कमरुज्जमा ने दूसरी एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके केंद्र से परीक्षार्थी नीरज कुमार ओएमआर शीट लेकर चला गया जबकि इसे केंद्र पर जमा करा देना अनिवार्य किया गया था। इसको लेकर एग्जाम शुरू होने से पहले सभी तरह की सूचना दे दी गई थी।


इधर इस मामले में नगर थाना के अपार थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि फिलहाल दोनों मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। इसके बाद पुलिस इस मामले की तहकीकात करने में जुट गई है। पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इन दोनों परीक्षार्थियों को पुलिस अपने कब्जे में ले लेगी और मामले की पूछताछ करेगी।