बिहार: एक साथ दो घरों में छापेमारी, घर के अंदर बैठी 7 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा

 बिहार: एक साथ दो घरों में छापेमारी, घर के अंदर बैठी 7 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा

GOPALGANJ: देह व्यापार की सूचना पर गोपालगंज पुलिस ने दो घरों में छापेमारी की जहां घर के अंदर बैठी 7 महिलाओं को हिरासत में लिया। हिरासत में ली गयी महिलाएं कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा व सरैया की रहने वाली है। पुलिस की सूचना पर थाने पहुंचे परिजनों को इन्हें सौंपा गया।


गोपालगंज का हरखुआ मोहल्ले में देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से जारी है। यहां खुलेआम देह का बाजार सजता है। आसपास के लोग इस इलाके से आने-जाने में शर्मिंदा महसूस करते हैं। इस बात की शिकायत मिलते के बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम बनाई गयी जिसके बाद इलाके में छापेमारी की गयी। पुलिस ने दो घरों में एक साथ छापेमारी की जहां घर के अंदर बैठी कुल 7 महिलाओं को हिरासत में लिया गया। सभी महिलाओं को लेकर पुलिस थाने पहुंची। जहां सत्यापन के बाद सभी को अपने-अपने घर भेज दिया गया।  


पुलिस की माने तो हरखुआ इलाके में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। इसकी सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में नगर इस्पेक्टर व महिला थानाध्यक्ष ने मिलकर छापेमारी की। इस दौरान दो अलग-अलग घरोंं में छापेमारी की गयी। दोनों घरों से 7 महिलाओं को पकड़ा गया। हालांकि इस दौरान देह व्यापार होने का कोई सबुत नहीं मिला जिसके कारण सभी को छोड़ दिया गया। 


सभी के परिजनों को थाने पर बुलाया गया। जांच के बाद सभी महिलाओं को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। हालांकि पुलिस की इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि जब भी इस तरह की सूचना या शिकायत मिलती है तो छापेमारी की जाती है और कार्रवाई भी होती है लेकिन इस मामले में किसी तरह का साक्ष्य नहीं मिला कि देह व्यापार हो रहा हो। चुंकि सभी बालिग है इसलिए सभी के परिवार वालों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया है।