बिहार : दवाई पहुंचाने गए शिक्षक के घर लाखों की चोरी, अगले महीने परिवार में होनी थी शादी

बिहार : दवाई पहुंचाने गए शिक्षक के घर लाखों की चोरी, अगले महीने परिवार में होनी थी शादी

NAWADA : बिहार मे अपराधी, बदमाश और चोरों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। आए दिन राज्य के अंदर कहीं न कहीं से ये लोग अपने काले कारनामों को अंजाम देते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नवादा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक बंद घर के अंदर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, नवादा में बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है ।चोरी में नगद,गहने,महंगे सामग्री समेत कई सामानों को चोरों ने चोरी कर अपने साथ लेते गए।शहर के गढ़पर मुहल्ले में यह घटना हुई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आस - पास के लोग भी इस घटना की काफी चर्चा कर रहे हैं। 


बताया जाता है कि, नवादा शहर के गढ़पर मुहल्ला निवासी शिक्षक रतन कुमार मिश्रा के घर मे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमे लगभग इक्कीस लाख की संपत्ति पर चोरों ने हांथ साफ किया है। पीड़ित मकान मालिक रतन मिश्रा ने बताया कि वो अपने पैतृक घर पकरीबरावां गए हुए हुए थे।अपने माता पिता को दवाई देने वे परिवार समेत गए हुए थे। देर रात जब वो घर पहुँचे तो चोरों ने घर के पिछले हिस्से से मकान के छत पर चढ़ घर के मुख्य दरवाजे के ताले को तोड़ते हुए सभी कमरों में रखे अलमीरा और बॉक्स को तोड़कर नगदी,गहने समेत कीमती समानों की चोरी कर ली।


इन्होनें बताया कि अगले महीने उनकी भतीजी की शादी थी।लिहाजा घर मे शादी की तैयारी चल रही थी।शादी के लिए ही खरीदे गए कपड़े,गहने समेत नगद की चोरी हुई।उन्होंने बताया कि 15 लाख के समान और 6 लाख नगद चोर अपने साथ लेते गए।फिलहाल उन्होंने नगर थाना को इस घटना की जानकारी दी।जहां मौके पर पहुंच  पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है।