बिहार: दो लाख के जाली नोट के साथ तीन शातिर अरेस्ट, गिरोह का सरगना नजरे सद्दाम भी पुलिस के हत्थे चढ़ा; सामने आया पाक कनेक्शन

बिहार: दो लाख के जाली नोट के साथ तीन शातिर अरेस्ट, गिरोह का सरगना नजरे सद्दाम भी पुलिस के हत्थे चढ़ा; सामने आया पाक कनेक्शन

MOTIHARI: बिहार में एक के बाद एक जाली नोट के कारोबार के मामले सामने आ रहे हैं। पटना में जाली नोटों के कारोबार के खुलासे के बीच सात दिन के भीतर दूसरी बार पूर्वी चंपारण के रक्सौल में नकली नोट की खेप को पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के सरगना सद्दाम का पाक कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस की नींद उड़ गई है।


दरअसल, रक्सौल पुलिस ने जाली नोटों के गिरोह के सरगना नजरे सद्दाम के साथ उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। तीनों नकली नोट की खेप लेकर नेपाल से भारत आ रहे थे। पुलिस ने इनके पास से दो लाख रुपए की फेक करेंसी को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां गिरफ्तार नजरे सद्दाम से पूछताछ कर रही है।


जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार नजरे सद्दाम बिहार के भागलपुर का रहने वाला है, जो पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश से नकली नोट की खेप लेकर नेपाल के रास्ते भारत पहुंचाता है। गिरफ्त में आए नजरे सद्दाम पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, यूपी पुलिस के अलावा खुफिया विभाग समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी।


नजरे सद्दाम के नेपाल के रास्ते भारत आने की इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को पहले थी और आखिरकार शातिर को भारतीय सीमा में घुसते ही दबोच लिया गया। उधर, पटना के रूकनपुरा में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के लोगों को 10 लाख के जाली नोट के साथ पकड़ा है। यहां सीएसपी केंद्र की आड़ में नकली नोट की छपाई का काम चल रहा था।

रिपोर्ट- सोहराब आलम