MUNGER: बिहार में तेज रफ्तार का कहर जारी है। ताजा मामला मुंगेर से सामने आया है, जहां लहरिया कट के चक्करम में दो बाइक की जोरदार टक्कर में जहां एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना हरपुर थाना क्षेत्र के गनेली के पास की है।
मृतक की पहचान गनेली निवासी दिनेश सिंह के 22 वर्षीय बेटे रजनीश सिंह के रुप में हुई है जबकि 22 वर्षीय ऋषि राज और 20 वर्षीय अनुराग घायल हैं जो संग्रामपुर प्रखण्ड के दथवाई गाउंव का रहने वाले हैं। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि घर का इकलौता बेटा था और मजदूरी करता था। मंगलवार की सुबह जब वह तारापुर से बाइक से अपने घर हरपुर के गनैली के पास पहुंचा तो सामने से लहरिया कट स्टंट करते आ रहे एक बाइक ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमे रजनीश की मौत हो गई। वहीं हादसा के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।